रतलाम। युवा दिवस 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा सायं काल 5.00 बजे लायंस हाल में स्वामी विवेकानंद एक मूर्धन्य व्यक्तित्व विषय पर व्याख्यान एवं विचार श्रृंखला आयोजित की गई है । मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे । लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप लोढ़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस अवसर पर डॉ. सुलोचना शर्मा, श्री ओपी मिश्रा, डॉक्टर मुरलीधर चांदीवाला विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे । श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह पंवार, मिथिलेश मिश्रा, दृष्टा जोशी, मदन लाल मेहरा, राधेश्याम तोगड़े, रमेश उपाध्याय, आरती त्रिवेदी, नूतन मजावदिया, कविता सक्सेना, अनिल जोशी, दशरथ जोशी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा व्याख्यान