रतलाम । स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश के साथ ही रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन हुआ। रतलाम में मुख्य कार्यक्रम स्थानीय नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड पर संपन्न हुआ जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा, श्री राजेश भरावा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़, श्री शेरू पठान सहित सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों, नागरिकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुआ। मध्यप्रदेश गान हुआ। योग शिक्षक श्रीमती आशा दुबे के मार्गदर्शन में ग्राउंड में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा सूर्य नमस्कार की सभी योग क्रियाएं की गई। अनुलोम विलोम प्राणायाम किया गया। आकाशवाणी केंद्र से स्वामी विवेकानंद की रिकॉर्डेड वाणी का प्रसारण भी हुआ। समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ आयोजन