निगम अमले ने अवैध कब्जे से मुक्त निगम सम्पत्ति को अपने कब्जे में लिया

रतलाम । नगर निगम द्वारा महू रोड फव्वारा चौक पर स्थित निगम स्वामित्व के नाके की भूमि को अवैध कब्जे व अतिक्रमण मुक्त कर आधिपत्य में लिया गया इसी तरह भगतपुरी क्षेत्र में स्थित गनगौरी नाके के भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर निगम आधिपत्य में लिया गया। कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार महू रोड फव्वारा चौक स्थित निगम स्वामित्व के नाके की भूमि का मूल्य 1 करोड 19 लाख व भगतपुरी क्षेत्र में स्थित गनगौरी नाके की भूमि का मूल्य 6 लाख रूपये है। इस तरह नगर निगम ने कुल 1 करोड 25 लाख की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। भगतपुरी क्षेत्र में स्थित गनगौरी नाके के कब्जाधारी को निगम का सूचना-पत्र मिलने पर कब्जाधारी द्वारा स्वंय ही भवन को रिक्त कर दिया गया।