रतलाम। हम कड़ी मेहनत और परिश्रम से अपनी मंजिल को हासिल करते हैं और मंजिल तक पहुंचने के लिए लग्न और मन में जुनून जरूरी है तभी हम सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें सामाजिक बुराइयों से दूर रहना होगा । मसलन नशा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों से विद्यार्थियों को दूर रहना चाहिए । उक्त उदगार लायंस क्लब गोल्ड, लायनेस क्लब एवं लायंस क्लब रतलाम क्लासिक द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने व्यक्त किए । आपने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी इस सामाजिक बुराई से सदैव दूर रहे इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को भरसक कोशिश करना चाहिए लायंस क्लब इंटरनेशनल इस दिशा में अग्रसर है। क्लब अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजपुरोहित, गांधी कान्वेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री मुरार, प्रदीप लोढ़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ ग्रहण करवाई । इस दौरान सचिव श्रीमती सरोज ओझा, कौशल्या त्रिवेदी, लता सेठिया एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सरोज ओझा ने एवं आभार कौशल्या त्रिवेदी ने व्यक्त किया।
नशा एवं असामाजिक गतिविधियों से विद्यार्थियों को दूर रहना चाहिए